झारपा को विकल्प के रूप में देख रही है जनता: एनोस

लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को खूंटी में झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने प्रेस कांफ्रेंस किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:28 PM

खूंटी

लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को खूंटी में झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी राज्य की सबसे पुरानी पार्टी है. झारखंड पार्टी ने महिला उम्मीदवार को खूंटी लोकसभा सीट से उतारा है. वह हर मामले में परिपूर्ण प्रत्याशी है. लोगों के लिए उनकी सोच बहुत अच्छी है. सभी धर्म और जाति से उठकर उन्हें खूंटी की जनता जितायेगी. कहा कि खूंटी लोकसभा की जनता राष्ट्रीय पार्टी को देखकर थक चुकी है. लेकिन अब तक जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हुई है. सभी झारखंड पार्टी को ही विकल्प के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि खूंटी में भाजपा के खिलाफ क्रिस्चियन उम्मीदवार ही जीतते आये हैं. इसके बाद भी कांग्रेस ने क्रिस्चियन उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि खूंटी में 45 साल तक भाजपा का राज रहा. उनके सांसद कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. उनके अंदर इच्छा शक्ति होती तो यहां के मांगों को पूरा करते. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस और झामुमो की सरकार है. राज्य में लूट-खसोट मचा हुआ है. अबुआ आवास योजना तो दिया लेकिन लोगों को बालू कैसे मिलेगा. उन्होंने कहा कि खूंटी में झारखंड पार्टी के आगे भाजपा और कांग्रेस नहीं है. मौके पर अशोक भगत, प्रत्याशी अर्पणा हंस, योगेश वर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version