मांदर की थाप व गीतों पर झूमे लोग

जिले में भर में व विभिन्न विद्यालयों में हर्षोल्लास मनाया गया करम पर्व

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:43 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : भाई-बहन के प्यार और प्रकृति पर्व करम शनिवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. जिले के विभिन्न स्थानों पर विधिवत तरीके से करम पूजा की गयी. शहर के करम अखाड़ा, बिरसा कॉलेज, आरपीएस उच्च स्कूल कमंता सहित कई स्थानों पर सामूहिक रूप से करम पूजा का आयोजन किया गया. पहानों ने विधिवत तरीके से करम की डाली स्थापित कर पूजा-अर्चना किये. करम गीत गाये गये और करमा-धरमा की कहानी सुनी गयी. बहनों ने भाइयों के लंबी आयु की कामना की. स्थानीय करम अखाड़ा में सामूहिक रूप से करम पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शाम में नृत्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हुए. दोनों ने सभी लोगों को करम पर्व की शुभकामनाएं दी. वहीं ढोल-मांदर लेकर दोनों करम अखाड़ा में जमकर थिरके. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भी करम गीतों पर खूब नृत्य किये. देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा. सुख, शांति व समृद्धि का संदेश देता है करम : धर्मगुरु सोमा कंडीर : सरना धर्म सोतोः समिति केंद्र डौगड़ा, बंदगांव, बालो, दुलवा, उलिहातू, कोर्रा, खजूरदाग शाखा में शनिवार को हर्षोल्लास करम पर्व मनाया गया. इस अवसर पर डौगड़ा के सरना में धर्मगुरु बगराय ओड़ेया और धर्मगुरु टूटी ओड़ेया की अगुवाई में पूजा-पाठ कर सिंगबोंगा से सुख, शांति और खुशहाली की कामना की गयी. धर्मगुरु सोमा कंडीर ने कहा कि करम न केवल एक त्योहार है, बल्कि यह अपने कर्मों के प्रति आत्मचिंतन-मंथन व विचार करने का अवसर है. हमें जीवन में धर्म के अनुसार काम करना चाहिए. क्योंकि धर्म की हमेशा जीत होती है. करम पर्व समाज में सुख, शांति और खुशहाली का संदेश देता है. इस अवसर पर बिरसा कंडीर, महादेव मुंडा, सुखराम पूर्ति, मंगा ओड़ेया, डाॅ सीताराम मुंडा, महादेव मुंडा, मथुरा कंडीर, सुगना पहान, टूटी ओड़ेया, नरनसिंह तोपनो, जमुना मुंडू, मधियाना धान, सुखराम पूर्ति, बुधराम मुंडू व क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए. आरपीएस उच्च विद्यालय में मना करम महोत्सव : शहर के कमंता स्थित आरपीएस उच्च विद्यालय में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों ने करम गीत गाये और नृत्य किया. स्कूल की संचालिका तेलानी टूटी, अध्यक्ष मोतीलाल स्वांसी, उप प्रधानाचार्य जमुना तिड़ू, एतवा पूर्ति सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ स्कूल के विद्यार्थी और अभिभावक पूजा और नृत्य में शामिल हुए. मौके पर बहामनी टूटी, कैलाश हस्सा, सनातन तिड़ू, मोनिका मुंडू, सुशील सोय, ख्रिस्टिना गुड़िया, सरोज होरो, अल्मा सोय सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version