10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने योग दिवस पर किया योग

विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले में सभी जगहों पर योग किया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी विश्व योग दिवस के अवसर पर जिले में सभी जगहों पर योग किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में योग दिवस आयोजित किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेष कुमार ने उदघाटन किया. उनकी अगुवाई में सभी न्यायिक अधिकारियों ने योगाभ्यास किया. बिरसा कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में योग दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज की प्राचार्य प्रो जीके किड़ो की अगुवाई में सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने योग किया. स्कूलों में मना विश्व योग दिवस : जिले के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में विश्व योग दिवस मनाया गया. शहर के ऑक्सफोर्ड ग्लोबल नेशनल स्कूल में शुक्रवार को योग किया गया. स्कूल के निदेशक अजय कुमार और प्राचार्य आरके दास ने विद्यार्थियों को योग के महत्व की जानकारी दी. विद्यार्थियों को योग अपनाने की अपील की. मौके पर बबीता सिंह, पल्लवी सिंह, प्रतिमा मुंडू, कुंदन कुमार, अंजलि कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे. इधर शहर के लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल, लोयोला उच्च विद्यालय, लोयोला इंटर कॉलेज, उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, उर्सुलाइन उच्च विद्यालय, आरपीएस उच्च विद्यालय कमंता सहित अन्य स्कूलों में योग दिवस मनाया गया. विश्व योग दिवस के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, धरम दयाल इंटर महाविद्यालय सारिदकेल अंगराबारी, अपग्रेडेड हाई स्कूल घाघरा गुटजोरा, आरसी उच्च विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर योग किया गया. मुरहू में मना योग दिवस : मुरहू में विश्व योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग किया गया. मुरहू लक्ष्मीनारायण उच्च विद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रमोद सिंह की अगुवाई में योग किया गया. डॉ धर्मेंद्र नाथ तिवारी ने सभी को योग का अभ्यास कराया और योग के महत्व की जानकारी दी. मौके पर श्वेत निशा कुमारी, महेश चौधरी, सुरेश प्रसाद, राम बिहारी लाल, पवन साहू, अरविंद, शारदा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें