चिलचिलाती गर्मी से लोगों को परेशानी

शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:52 PM

प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी में तेज धूप और गर्मी पड़ रही है. गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा है. जिसके कारण लोग धूप में निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. सुबह सूरज निकलने के बाद से ही तपिश शुरू हो जा रही है. सुबह नौ बजे के बाद से ही धूप असहनीय हो जाता है. वहीं तेज गर्मी का एहसास होने लगता है. रविवार को खूंटी जिले का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक गया. जिसके कारण दिन में सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में ही कैद रहे. जो बाहर निकले भी तो धूप से बचते हुए नजर आये. लोग पेड़ की छावं तलाशते रहे. लगातार गर्मी पड़ने से लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है. लोग लू लगने और गर्मी से बीमार हो रहे हैं. बड़ी संख्या में हीट स्ट्रोक, सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. ज्यादा-से-ज्यादा तरल पदार्थ का करें सेवन : सीएस सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि लगातार तापमान के वृद्धि से लू लगने की संभावना बनी रहती है. इससे बचने के लिए लगातार तरल पदार्थ का सेवन करते रहना चाहिए. जरूरत पड़ने पर ही धूप में निकलें. धूप से जितना हो सके बचने का प्रयास करें. निकलना ही पड़े तो सिर को और शरीर को ढककर रखें. बाइक में चलने पर हेलमेट अवश्य पहनें और शरीर को कपड़े से ढककर रखें. प्यास लगने पर पानी पीते रहें. कहा कि गर्मी और धूप में लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. इसे देखते हुए सावधानी बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version