करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम में जुटे लोग
प्रखंड के सरहुल सरना टंगरा में गुरुवार को सरना धर्म जागृति एवं विकास मंच कर्रा के तत्वावधान में धूमधाम से प्रखंडस्तरीय करमा पूर्व संध्या का आयोजन किया गया
प्रतिनिधि, कर्रा : प्रखंड के सरहुल सरना टंगरा में गुरुवार को सरना धर्म जागृति एवं विकास मंच कर्रा के तत्वावधान में धूमधाम से प्रखंडस्तरीय करमा पूर्व संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म अगुवाओं द्वारा सरना स्थल पर 11 सखुआ का पौधा लगाकर किया गया. मुख्य अतिथि संगा पड़हा राजा शनिचरवा संगा और विशिष्ट अतिथि सरना धर्म अगुवा छुनकू मुंडा ने कहा कि करमा प्रकृति व अपने भाई-बहन के रिश्ते को अटूट बनाता है. हम सभी आदिवासी भाई-बहन अपने सांस्कृतिक और परंपराओं को बनाये रखने के लिए करमा पर्व मनाते हैं. हमारा सभी पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है. विशिष्ट अतिथि धर्म अगुवा छुनकू मुंडा ने करमा पर्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने मुंडारी भाषा में लिखित पुस्तक का विमोचन किया. कार्यक्रम में परंपरागत वेश में, ढ़ोल व मांदर की थाप पर विभिन्न खोड़हा मंडली के लोग सांस्कृतिक नृत्य किये. वहीं मंच के माध्यम से धर्म अगुवाओं ने कहा कि प्रत्येक गांव में करमा पूर्व अखड़ाें व सरना स्थल की सफाई कराना अनिवार्य रूप से करें. संचालन जयमंगल मुंडा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रंजन संगा, छुनकू मुंडा, जयमंगल मुंडा, चंदा पहान, भीमसेन कैथा, गुडुवा हेरेंज, जिता मिंज, मुखिया अजय खलखो, मुखिया रश्मि लकड़ा, होरो पड़हा देवान सुनील होरो, संयुक्त पड़हा सलाहकार शिबू होरो सहित अन्य ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है