Loading election data...

तीन दिनों से कर्रा के लोगों को नहीं मिल रहा पानी

एक लाख लीटर की क्षमता का है जलमीनार, जलमीनार से सप्लाई एयर वाॅल्व के पास है लीकेज

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:20 PM

प्रतिनिधि, कर्रा प्रखंड मुख्यालय स्थित जलमीनार से विगत तीन दिनों से पानी का सप्लाई बंद है. सप्लाई बंद रहने से कर्रा के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक लाख लीटर का जलमीनार बनाया गया है. जिससे कर्रा बस्ती, मस्जिद चौक, थाना चौक, महतो टोली, मुंडा टोली, डाकघर, पोस्टऑफिस रोड, नीचे बस्ती, बड़ाइक टोली के लोगों को प्रतिदिन सुबह में करीब 400 से 500 लीटर पानी मिलता है. पानी नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. ग्रामीणों को गर्मी के कारण और भी परेशानी बढ़ गयी है. इस संबंध कर्रा पंचायत की मुखिया रश्मि लकड़ा से पानी नहीं मिलने की समस्या पर कहा कि मुझे समस्या को लेकर कोई सूचना नहीं मिली. मैं जलसहिया से बात करके समस्या दूर करने का हरसंभव प्रयास करूंगी. कर्रा की जलसहिया गोरेती होरो ने बताया कि प्रत्येक दिन टंकी में पानी चढ़ाया जा रहा है, लेकिन एयर वाॅल्व के पास से लीकेज है. रात तक टंकी का पानी खाली हो जा रहा है. कर्रा के स्थानीय मिस्त्री से दो दिन पहले लीकेज को ठीक कराया गया था, लेकिन एयर वॉल्व ठीक से काम नहीं कर रहा है. एक दो-दिनों में फिर से उसकी मरम्मत करायी जायेगी और पानी की आपूर्ति सुचारु करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version