प्रकृति की गोद में बीता साल का पहला दिन

नववर्ष का पहला दिन लोगों ने प्रकृति की गोद में बिताया. नववर्ष पर जलप्रपात व पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:02 PM

पर्यटन केंद्र पर लोगों ने की खूब मस्ती, वनभोज का लिया आनंद

प्रतिनिधि, तोरपा

नववर्ष का पहला दिन लोगों ने प्रकृति की गोद में बिताया. नववर्ष पर जलप्रपात व पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पेरवां घाघ, पंडिपुरिंग, चंचलाघाघ, सातधारा, कारो संगम आदि जगहों पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. लोगों ने प्रकृति की गोद में बैठकर वनभोज का आनंद लिया. पेरवां घाघ में आने वाले सैलानियों ने पिकनिक के साथ बोटिंग का भी मजा लिया. पर्यटन मित्रों द्वारा बनाये गये लकड़ी के बोट से पर्यटकों को बोटिंग कराई गयी. इन पर्यटन स्थलों पर डीजे की धुन युवा जमकर थिरके.

मेला-सा था दृश्य :

पिकनिक स्पॉट पर दिन भर मेला का दृश्य लगा रहा. फल, चना, बादाम आदि दुकानों में जमकर खरीदारी हुई. खिलौने और बैलून की दुकान से जगह गुलजार रहा. नववर्ष पर प्रखंड के मंदिरों में भी भोड़ लगी रही. प्रखंड के सोनपुर गढ़ स्थित नकटी देवी, तोरपा मेन रोड स्थित बजरंग बली मंदिर आदि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धांलु पूजा के लिए पहुंचे. चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. सुबह मीट, मुर्गा की दुकान पर भीड़ लगी रही.

विधायक पहुंचे चंचला घाघ :

विधायक सुदीप गुड़िया सपरिवार चंचला घाघ पहुंचे. उन्होंने यहां घूम-घूमकर लोगों को नववर्ष की बधाई दी. पिकनिक मनाने पहुंचे लोग उनके साथ फोटो भी खिंचाया. पिकनिक मनाने पहुंचे प्रदीप केशरी के परिवार के अनुरोध पर उन्होंने उनके साथ भोजन भी किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जितने भी पर्यटन स्थल हैं सबका विकास किया जायेगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन स्थल पर आधारभूत संरचना विकसित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version