पर्यटक हमारे अतिथि, स्वागत और सुरक्षा पर्यटन मित्रों की जिम्मेवारी : विधायक
पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग प्रकृति का अनुपम उपहार है. साफ-सफाई के साथ इसकी देखभाल हम सबकी जिम्मेवारी है. यहां आने वाले पर्यटक हमारे अतिथि हैं.
पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग के पर्यटन मित्रों के साथ विधायक ने की बैठक
प्रतिनिधि, तोरपापेरवां घाघ और पंडिपुरिंग प्रकृति का अनुपम उपहार है. साफ-सफाई के साथ इसकी देखभाल हम सबकी जिम्मेवारी है. यहां आने वाले पर्यटक हमारे अतिथि हैं. पर्यटन मित्र पर्यटकों का ख्याल रखें. उनकी जानमाल की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेवारी है. यह बातें विधायक सुदीप गुड़िया ने मंगलवार को लोहाजिमी गांव में पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग के पर्यटन मित्रों और आसपास के ग्रामीणों से कही. पंडिपुरिंग में पर्यटकों के डूबने से हुई मौत की घटना के बाद विधायक पर्यटन मित्रों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिस उमंग और उम्मीद के साथ पर्यटक आते हैं पर्यटन मित्र उसी उमंग के साथ उनका स्वागत करें. पंडिपुरिंग में खतरे वाली जगह को चिह्नित कर उसे घेर दें. पर्यटकों को नहीं जाने दें. उन्होंने कहा कि पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग को और विकसित किया जायेगा.
रोजगार को मिलता है बढ़ावा :
बैठक में मौजूद बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि पर्यटन से रोजगार को बढ़ावा मिलता है. पंडिपुरिंग और पेरवां घाघ में काफी पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटन मित्रों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां खतरा है वहां झंडा लगा दें. उस जगह को रस्सी आदि से घेर दें. जगह-जगह पर्यटन मित्र तैनात रहें. साथ ही खतरे वाली जगह पर जरूर रहें. बैठक में मुखिया पुष्पा गुड़िया, बुधनाथ मुंडा, जय सिंह, पूना पाहन, सानिका मुंडा, मनोज गुड़िया, कृष्णा बड़ाइक आदि उपस्थित थे.पर्यटन मित्र की समिति का गठन :
बैठक में पंडिपुरिंग जलप्रपात पर्यटन मित्र की समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से कृष्णा बड़ाइक को समिति का अध्यक्ष बनाया गया. जिदन गुड़िया, सुखराम गुड़िया और जोंगोर मुंडा को उपाध्यक्ष, मनोज गुड़िया सचिव, सानिका गुड़िया सह सचिव और हिंगुआ गुड़िया कोषाध्यक्ष चुने गये. पतरस गुड़िया, पूरन प्रसाद गुड़िया, सानिका मुंडा, पूना पाहन और रॉयलेन गुड़िया को समिति का सलाहकार बनाया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पदेन समिति के सदस्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है