नववर्ष के पहले रविवार को पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग में उमड़े सैलानी
नववर्ष के पहले रविवार को प्रसिद्ध पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग जलप्रपात पर पिकनिक मनाने वाले सैलानियों की भीड़ उमड़ी.
प्रतिनिधि, तोरपा
नववर्ष के पहले रविवार को प्रसिद्ध पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग जलप्रपात पर पिकनिक मनाने वाले सैलानियों की भीड़ उमड़ी. पेरवां घाघ, पंडिपुरिंग, सातधारा, चंचलाघाघ, कारो संगम आदि जगहों पर बड़ी संख्या में सैलानी जुटे. सैलानियों ने पिकनिक का मजा लिया. रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला आदि जगहों के लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. पेरवां घाघ में सैलानियों ने बोटिंग का मजा लिया. पर्यटन मित्रों ने देसी नाव का निर्माण किया है. पेरवां घाघ, पंडिपुरिंग आदि पर्यटन स्थल पर पर्यटन मित्र तैनात रहे. वाहनों की पार्किंग से लेकर जलप्रपात तक पर्यटन मित्र तैनात रहे.तोरपा में लगा रहा जाम :
बड़ी संख्या में वाहनों के आगमन के कारण तोरपा में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. पेरवां घाघ, पंडिपुरिंग, चंचला घाघ और सातधारा जाने के लिए वाहनों को तोरपा से होकर ही गुजरना पड़ता है. रविवार को बड़ी संख्या में वाहनों का अवागमन पिकनिक स्थल की ओर हुआ, जिसके कारण तोरपा में जाम लगा रहा. तोरपा के महावीर चौक और कर्रा मोड़ में जाम के कारण लोगों को परेशानी हुई. प्रशासन के लोग जाम हटाते नजर आये. बड़ी संख्या में वाहनों के आवागमन होने के कारण मेन रोड, कर्रा रोड, चर्च रोड घंटों जाम रहा.रुट डाइवर्ट किया गया :
जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पिकनिक स्थल जाने वाले वाहनों को महावीर चौक के पास से डायवर्ट कर दिया. पेरवां घाघ और पंडिपुरिंग जाने वाले वाहनों को दियांकेल होकर भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है