Loading election data...

प्रतियोगिता में पोकला गेट प्रथम

अंतर संकुल प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:04 PM

प्रतिनिधि, तोरपा : श्री हरि वनवासी विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में अंतर संकुल प्रश्न मंच प्रतियोगिता रविवार को बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोड़मा में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि संकुल सचिव विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर बसिया के सुनील कुमार, नागपुरी गायक लक्ष्मी नारायण बड़ाइक, जिला भाजपा महामंत्री निखिल कंडुलना, वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांत श्रद्धा जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा, प्रांत सह शिक्षा प्रमुख जगमोहन बड़ाइक व अनंत मांझी ने संयुक्त रूप से मां शारदे व भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया. प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पोकला गेट, द्वितीय स्थान कुम्हारी, तृतीय स्थान बसिया व चतुर्थ स्थान डोड़मा विद्यालय ने प्राप्त किया. इस अवसर पर प्रांत सह शिक्षा प्रमुख जगमोहन बड़ाइक ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने कहा कि संगठन से संचालित विद्यालयों में बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. बच्चों के अंदर की प्रतिभा व क्षमता विकसित होने से वे भारत को परम वैभव की ओर अवश्य ले जायेंगे. हम सबको बच्चों के भविष्य को निखारने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए. विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन नंदलाल मांझी ने किया. विद्यालय के भैया, बहनों ने आकर्षक व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बजरंग साहू, दिनबंधु सिंह, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध मांझी, हरखू मांझी, आशुतोष, प्रधानाचार्य बजरंग साहू सहित विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version