पुलिस ने 31 एकड़ में अफीम खेती की नष्ट की
बुंडू अनुमंडल पुलिस प्रशासन अफीम खेती के विरोध में लगातार छापामारी अभियान चला रहा है.
प्रतिनिधि, बुंडू.
बुंडू अनुमंडल पुलिस प्रशासन अफीम खेती के विरोध में लगातार छापामारी अभियान चला रहा है. डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में रविवार को अवैध रूप से की गयी अफीम की खेती के विरुद्ध छापेमारी की गयी. अनुमंडल क्षेत्र में कुल 31.5 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. छापेमारी के दौरान बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलाडीह स्थित रैयती व जंगली क्षेत्र में लगभग 13 एकड़ में, दशम फॉल थाना अंतर्गत हेसापीढ़ी जंगली क्षेत्र में लगभग दो एकड़ में, तमाड़ थाना अंतर्गत मानकीडीह ग्राम के जंगली क्षेत्र में लगभग 15 एकड़ में व सोनाहातू थाना अंतर्गत ग्राम नफड़ा नदी किनारे लगभग 1.5 एकड़ में अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया. छापेमारी अभियान में डीएसपी ओम प्रकाश, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा, थाना प्रभारी सोनाहातू चंदन कुमार, थाना प्रभारी तमाड़ रोशन कुमार झा, दशम फॉल थानेदार प्रशांत गौरव, विकास चंद्र महतो, राहुल मेहता, संदीप कुमार मोदी, अनिल मोहाली, जयराम सिंह व पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है