24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6.50 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार, नए कानून के तहत होगी कार्रवाई

खूंटी में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को 6.50 लाख की अफीम के साथ गिरफ्तार किया. एक आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया.

खूंटी, चंदन सिंह : खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के हेम्ब्रम गांव के समीप पुलिस ने बजाज डोमिनार बाइक से दो युवकों को अफीम के साथ गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपियों में हेम्ब्रम निवासी शंकर तेरोम और सुगना तेरोम शामिल हैं.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

पुलिस को सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के हेम्ब्रम गांव के पास बाइक सवार तीन युवक अफीम के साथ तमाड़ की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और टीम गठित कर हेम्ब्रम बाजार के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरु कर दिया.

एक आरोपी हुआ फरार

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सामने से आती हुई डोमिनार बाइक जेएच 23सी 3594 में सवार तीनों को देखा गया. पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो एक युवक बाइक से उतर कर जंगल-झाड़ी का फायेदा उठाकर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने दो अन्य युवकों को पकड़ लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अफीम को रांची रामपुर बेचने के लिए लेकर जा रहे थे. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दी.

6.50 लाख की अफीम हुई बरामद

पुलिस ने उनके पास से 1.3 किलोग्राम अफीम बरामद की है. एनसीबी के अनुसार अफीम का बाजार मूल्य छह लाख 50 हजार रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने उनके बाइक डोमिनार, दो मोबाइल और एक पिट्ठू बैग भी जब्त की है. यह जानकारी एसपी अमन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया.

नए कानूनों के तहत होगी कार्रवाई

नया कानून लागू होने के बाद यह पहला मामला है. जिसमें कानूनी प्रक्रिया के तहत घटनाक्रम का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी किया गया है. सारे सबूतों न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. अभियान में एसडीपीओ वरूण रजक, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, रौषन खाखा, कुंदन कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read : खूंटी में पुलिस ने एक माओवादी को किया गिरफ्तार, पोस्टर और बैनर बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें