25 मार्च से एक अप्रैल तक तीन वारंटी और पांच आरोपियों को जेल
25 मार्च से एक अप्रैल तक तीन वारंटी और पांच आरोपियों को जेल
By Prabhat Khabar News Desk |
April 2, 2024 9:36 PM
पुलिस चला रही है छापेमारी अभियान
खूंटी.
जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत फरार वारंटी, मादक पदार्थ सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिले में 25 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक कई बड़े कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन वारंटी और पांच आरोपियों को गिरफ्तार की है. वहीं एक करोड़ 38 लाख 29 हजार 340 रुपये का 921.46 किलो डोडा को जब्त की है. इसके अलावा 35 लीटर देसी शराब को भी जब्त की है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई करती रहेगी. अभियान के तहत 30 मार्च को खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन जंगल से एफएसटी टीम ने 698.45 किलो डोडा बरामद किया था. मुरहू थाना क्षेत्र से 28 मार्च को हेंठगोवा से 223.5 किलो डोडा जब्त किया गया था. मारंगहादा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने 29 मार्च को दो आरोपी गोडवीन टूटी और लुकस टूटी को जेल भेजी है. तोरपा थाना क्षेत्र से तीन वर्ष से फरार चल रहे वारंटी उमेश गोप और मनोज यादव को जेल भेजा गया. वहीं 27 मार्च को जरिया में मारपीट के आरोपी सतवान महतो को जेल भेजा गया. रनिया थाना क्षेत्र से आठ वर्ष से फरार चल रहे वारंटी मुख्तार मियां को जेल भेजा गया. तपकारा थाना क्षेत्र से 25 मार्च को 35 लीटर देसी महुआ शराब को नष्ट किया गया. कर्रा थाना क्षेत्र से 28 मार्च को मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने विकास मिश्र और मंटू मिश्र को जेल भेजा है. वहीं उसी घटना में दो और आरोपी संजय तिर्की और फागू मुंडा को जेल भेजा गया. उक्त घटना में कर्रा सीओ के द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर 23 नामजद सहित 300 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.