अभियान में बच्चों को दी गयी पोलियो की खुराक

अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:52 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : जिले में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की. उन्होंने आम लोगों से भी शून्य से पांच वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक देने की अपील की. कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो के तहत पोलियो ड्राॅप पिलाना सुनिश्चित कर जिले को पोलियो मुक्त बनाने में सहयोग करें. अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और चिह्नित स्थानों पर बूथ बनाकर बच्चों को दवा पिलायी गयी. 26 और 27 अगस्त को स्वास्थ्य सहिया और सेविका घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएंगे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित अन्य उपस्थित थे. पोलियो की खुराक बच्चों को पिलायें : प्रमुख : खूंटी के मारंगहादा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत प्रमुख छोटराय मुंडा ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर की. उन्होंने सभी ग्रामीणों को शून्य से पांच वर्ष के अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार आलोक बिहारी ने बताया कि प्रखंड में 15 हजार 606 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. इसके लिए कुल 270 सहिया और सेविकाओं को लगाया गया है. मौके पर सोफिया सीमा बाड़ा, नादिया हासिम, अनिमा चंद्रा सहित अन्य उपस्थित थे. मुरहू में बच्चों को पिलाई गयी दवा : पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को मुरहू में भी शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दवा पिलायी गयी. इस अवसर पर प्रमुख एलिस ओड़ेया ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष तिग्गा ने बताया कि अभियान के पहले दिन रविवार को मुरहू प्रखंड में 90 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलायी गयी. मुरहू में लक्ष्य कुल 15516 में से 14055 को दवा दी गयी. मौके पर उप प्रमुख अरुण साबू, मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version