खूंटी व तोरपा विस क्षेत्र से उम्मीदवार के लिए रायशुमारी

खूंटी जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को रायशुमारी की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:34 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा/खूंटी : आगामी चुनाव को लेकर खूंटी विधानसभा क्षेत्र के संभावित भाजपा उम्मीदवार के नाम को लेकर खूंटी जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को रायशुमारी की गयी. प्रभारी के रूप में एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीमा शर्मा उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं को तीन नाम का सुझाव देने को लेकर अपनी पर्ची जमा करने को कहा गया. तोरपा विधानसभा क्षेत्र के संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक विवाह मंडप परिसर में बुधवार को हुई. जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयशंकर शर्मा बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित थे. बैठक में तोरपा विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले सभी चार प्रखंडों तोरपा, कर्रा, रनिया व बानो प्रखंड के पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. अलग-अलग स्तर के पार्टी पदाधिकारियों ने अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम का पर्ची डब्बा में डाला. प्रत्येक पदाधिकारी से तीन उम्मीदवारों के नाम की पर्ची डब्बा में डलवाया गया. इसके लिए बैलेट पेपर की एक पर्ची भी बनायी गयी. कोई अपने नाम के अलावा दो अन्य पसंदीदा उम्मीदवार का नाम लिख सकता था. रायशुमारी के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी डब्बों को पार्टी कार्यालय भेजा गया. जहां पर्ची की स्क्रीनिंग होगी और टॉप तीन नाम को छांटा जायेगा. बैठक में पर्यवेक्षकों ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं. सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. कहा कि प्रत्याशी चयन में कार्यकर्ताओं की राय व उनका सुझाव महत्वपूर्ण है. श्री तुबिद ने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में इस बार भी तोरपा विधानसभा में कमल खिलेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version