549 बूथों के लिए मतदानकर्मी रवाना
मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र, मतदान सामग्री, इवीएम-वीवीपैट दिया गया
प्रतिनिधि, खूंटी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदानकर्मियों को डिस्पैच करने से पूर्व उन्हें नियुक्ति पत्र, मतदान सामग्री, इवीएम-वीवीपैट आदि का वितरण किया गया. इसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना किया. मतदानकर्मियों को रवाना करने के लिए बिरसा कॉलेज परिसर में अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. काउंटर पर संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद उसका मिलान किया गया. कर्मियों को मेडिकल किट और खाद्य सामग्री भी दी गयी. खूंटी से खूंटी और तोरपा विधानसभा के लिए कुल 549 बूथों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. उनके साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया है. रविवार को 549 पोलिंग पार्टियां, 46 माइक्रो ऑब्जर्वर, 72 सेक्टर मैजिस्ट्रेट व इसके अतिरिक्त रिजर्व पर्सनल को भी रवाना किया गया. उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो समय-समय पर मतदान कर्मियों को फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव संवैधानिक कार्य है, जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से संपन्न करें. पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा यी गयी है. उन्होंने सभी मतदानकर्मियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है