Loading election data...

जिले में धान रोपनी का लक्ष्य पूरा होने की संभावना

जिले की औसत वर्ष 342.60 मिमी है. जिसमें अब तक 365.2 मिमी बारिश हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 5:52 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : जिले में अगस्त महीने में बढ़िया बारिश हुई है. हालांकि बारिश में कुछ देर जरूर हुई, लेकिन लगभग प्रतिदिन बारिश हो रही है. अब जिले में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है. जिले की औसत वर्ष 342.60 मिमी है. जिसमें अब तक 365.2 मिमी बारिश हो चुकी है. अच्छी बारिश के कारण जिले में धान रोपनी का लक्ष्य भी करीब-करीब पूरा होनेवाला है. जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा के अनुसार जिले में अब लगभग 98.31 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है. एक-दो दिनों में लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में 45 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी की जानी थी. जिसमें से 44238 हेक्टेयर में धान लगा लिया गया है. वहीं उन्नत छींटा धान 20 हजार हेक्टेयर में लगाया जाना था. जिसमें से 4630 हेक्टेयर में छींटा धान भी लगा लिया गया है. इस प्रकार जिले में लक्षित 65 हजार हेक्टेयर में से 48 हजार 868 हेक्टेयर कुल 75.18 प्रतिशत धान लग चुका है. अन्य फसलों की भी हुई खेती : जिले में अन्य फसलों को भी लगाया गया है. जिले में मक्का का कुल 99.78 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. जिले में कुल 6500 हेक्टेयर में से 6486 हेक्टेयर में मक्का लगा लिया गया है. इसी प्रकार 19 हजार 400 हेक्टेयर में से 16471 हेक्टेयर में दलहन, 1484 हेक्टेयर में से 963 हेक्टेयर में तिलहन और 1596 हेक्टेयर में से 1839 हेक्टेयर में मोटे अनाज की खेती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version