प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : खूंटी में 200 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

प्रभात खबर ने खूंटी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कुल 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त लोकेश मिश्र मौजूद रहे.

By Kunal Kishore | June 29, 2024 5:11 PM

खूंटी : प्रभात खबर की ओर से रविवार को स्थानीय टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया. समारोह में प्रभात खबर की ओर जिले के कुल 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें झारखंड बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के जिला टॉपर, पटेल बीएड कॉलेज के टॉपर और श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के टॉपर शामिल हैं.

विद्यार्थियों के सम्मान से बढ़ेगा मनोबल

झारखंड बोर्ड से दसवीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक तथा सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्र, विशिष्ट अतिथि एसपी अमन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सहित अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया. इस अवसर पर उपायुक्त लोकेष मिश्र ने कहा कि होनहार बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करना और मनोबल बढ़ाने का काम होना चाहिए.

उपायुक्त ने प्रभात खबर के पहल की प्रशंसा की

प्रभात खबर का यह प्रयास प्रशंसा के काबिल है. प्रभात खबर विद्यार्थियों को सम्मानित करने का मंच प्रदान किया. मौके पर पटेल बीएड कॉलेज से नीरज कुमार आलोक और आशीष सिंह, डालमिया सीमेंट के एरिया मैनेजर चंदन कुमार विश्वकर्मा, श्योर सक्सेस कोचिंग के निदेशक सकलदीप भगत, अमेटी यूनिवर्सिटी लस किरण, गोल यूनिवर्सिटी के चीफ कोऑर्डिनेटर] अभिषेक कुमार, आईसीएफएआई रंजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह : पलामू के 500 प्रतिभावन बच्चों को कमिश्नर, डीसी ने किया सम्मानित

Next Article

Exit mobile version