प्रज्ञा केंद्र संचालकों को मिला प्रशिक्षण

प्रखंड सभागार में शुक्रवार को कर्रा, रनिया व तोरपा के विभिन्न पंचायतों के पंचायत भवन में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 7:18 PM
an image

तोरपा.

प्रखंड सभागार में शुक्रवार को कर्रा, रनिया व तोरपा के विभिन्न पंचायतों के पंचायत भवन में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी खूंटी के निर्देशानुसार सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025-26 के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान इ-ग्राम स्वराज, टीएमपी, पीडीआइ, जेम पोर्टल संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पंचायत स्तर से जनकल्याणकारी योजना का पंजीकरण व लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीडीओ नवीन चंद्र झा, मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार महतो, महेंद्र नाग, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अनीता भेंगरा, वीएलइ सौरभ महतो, कुंदन साहू, दामोदर साहू, गायत्री देवी, रूपेश केशरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version