Loading election data...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 मई को आ रही हैं खूंटी, तैयारी में जुटे अधिकारी, सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम

खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने हेलीपैड और कार्केड की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार और निकासी द्वारा की विशेष व्यवस्था करने, स्टॉल का प्रबंधन, कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं की सुविधा सहित अन्य के लिए जिम्मेदारी तय की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2023 6:38 PM

खूंटीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 25 मई को खूंटी आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. शनिवार को उपायुक्त शशि रंजन ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की मैपिंग, रूट लाइन, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का निर्देश दिया.

खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने हेलीपैड और कार्केड की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार और निकासी द्वारा की विशेष व्यवस्था करने, स्टॉल का प्रबंधन, कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं की सुविधा सहित अन्य के लिए जिम्मेदारी तय की. सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो को एंबुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी, जीवन रक्षक दवा सहित अन्य की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पीएचईडी और नगर पंचायत को पार्किंग, भोजन और पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 24 मई से देवघर, रांची व खूंटी दौरा, कड़ी सुरक्षा को लेकर मिले 5000 अतिरिक्त फोर्स

उपायुक्त शशि रंजन ने बैठक के दौरान खूंटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसी अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. वे 24 से 26 मई तक झारखंड में रहेंगी. इसी क्रम में वे 25 मई को खूंटी के कार्यक्रम में शामिल होंगी.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को आ रहीं देवघर, एयरपोर्ट से बाबा मंदिर व सर्किट हाउस तक होंगे कड़े प्रबंध

Next Article

Exit mobile version