एसडीएम के आश्वासन मिलने पर 24 घंटे बाद आंदोलन समाप्त
बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में भारी अनियमितता के विरोध में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आजसू पार्टी जिला समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में जल सत्याग्रह आंदोलन समाप्त किया गया.
बुंडू.
बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में भारी अनियमितता के विरोध में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आजसू पार्टी जिला समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में जल सत्याग्रह आंदोलन समाप्त किया गया. 24 घंटे बाद अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया. आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं से नगर पंचायत के प्रशासक शुभम पोद्दार और अंचल अधिकारी एस हेंब्रम के साथ लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई. अधिकारियों ने जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आंदोलन में शुभम कुमार महतो, आकाश महतो, सुकसारण महतो, सुनील कुम्हार, तपन कोइरी, प्रीती सिंह, वरीय नेता सिंगराय टुटी, जिप सदस्य परमेश्वरी शांडिल्य, ताराचंद सिंह मुंडा, भयभंजन महतो, हरिहर महतो, नंदेश्वर महतो, रामहरि महतो, आशुतोष कुमार, संतोष कुमार, सचिन कुमार, संजय महतो, प्रदीप महतो, अजित महतो, नीतीश सिंह, नीतीश कुमार, शुभम कुमार, सोरोभ कुमार, सुमित बिद, लव कुमार, कुश कुमार, संतोष महतो, रविकांत महतो, उमेश महतो आदि लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है