कलीसिया के चरवाहा होते हैं पुरोहित
डिक्कन मार्विन जॉर्ज हेमरोम व फ्रांसिस जेवियर आइंद का किया गया पुरोहिताभिषेक
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 8:13 PM
तोरपा
आरसी चर्च तोरपा में रविवार को पावन पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डिक्कन मार्विन जॉर्ज हेमरोम व फ्रांसिस जेवियर आइद का पुरोहिताभिषेक किया गया. जॉर्ज हेमरोम तोरपा पारिश अंतर्गत झटनी टोली व जेवियर आइंद ईचा ओंगाटोली गांव के रहनेवाले हैं. मुख्य अनुष्ठाता खूंटी धर्मप्रांत के बिशप विनय कंडुलना ने पवित्र मिस्सा पूजा करायी. इसके बाद पुरोहिताभिषेक की विधि पूरी करायी. बिशप कंडुलना की अगुवाई में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ. उन्होंने बिशप फादर पवित्र तेल मालिश, हस्तारोपण, शांति चुंबन सहित सात धर्मविधियों को संपन्न कराया. बिशप विनय कंडुलना ने अपने संदेश में कहा कि पुरोहित कलीसिया के चरवाहा होते हैं. उनका पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित होता है. मानव जाति व समाज के लिए पुरोहित जीते हैं. समाज को खुशी होती है, जब कोई पुरोहित बनता है. उन्होंने कहा कि समाज की सेवा के लिए पुरोहितों को आगे आने की जरूरत है. पुरोहित जीवन कठिन डगर है. आप ईश्वर पर विश्वास करते हुए आगे बढ़ते हैं तो काम आसान होता है. मौके पर भिखारिएट जेनरल फादर बिशु बेंजमीन, पल्ली पुरोहित फादर हीरालाल हुनि पूर्ति, संत पॉल धर्म समाज के प्रोविंसियल सुप्रियर फादर जीबी मैथ्यु सहित डोड़मा, कमड़ा, पिडुल, सोदे, बंदगांव आदि जगहों के पल्ली पुरोहित, सिस्टर्स, काथलिक सभा के सदस्य आदि उपस्थित थे.