10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की समस्याओं का किया जायेगा समाधान : एसपी

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 10 सितंबर को

प्रतिनिधि, खूंटी : अगर किसी को पुलिस से संबंधित अथवा किसी अन्य विभाग से किसी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत हो तो उसके समाधान में पुलिस सहयोग करेगी. उक्त बातें एसपी अमन कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस 10 सितंबर को खूंटी व तोरपा में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन करेगी. कार्यक्रम खूंटी के नगर भवन परिसर में किया जायेगा. कार्यक्रम में खूंटी, मुरहू, अड़की, सायको व मारंगहादा थाना क्षेत्र के ग्रामीण शिकायत कर सकते हैं. वहीं तोरपा में एसडीपीओ कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यहां तोरपा, रनिया व तपकारा थाना क्षेत्र के ग्रामीण अपनी शिकायत रख सकते हैं. एसपी ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आये शिकायतों को संबंधित विभाग को भेजा जायेगा. पुलिस संबंधी शिकायत आने पर पुलिस स्वयं निष्पादन करेगी. कार्यक्रम में दूर से आनेवाले ग्रामीणों के लिए संबंधित थाना में एक छोटे वाहन की व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम में जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. जिसमें नया कानून, गुमशुदा बच्चों, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, पीड़ितों को मुआवजा, अफीम की खेती, डायल 112, मानव तस्करी सहित अन्य के संबंध में जानकारी दी जायेगी. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत लोग मोबाइल नंबर 9471771101 पर संपर्क कर अथवा व्हाट्सएप कर भी शिकायत कर सकते हैं. वहीं इ-मेल से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. एसपी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक स्तर के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें