परिवर्तन यात्रा को लेकर चला जनसंपर्क अभियान

भाजपा के 23 सितंबर को आयोजित होने ली परिवर्तन रैली को सफल बनाने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 6:19 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : भाजपा के 23 सितंबर को आयोजित होने ली परिवर्तन रैली को सफल बनाने को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गये हैं. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को कार्यक्रम के संयोजक काशीनाथ महतो ने मुरहू के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को परिवर्तन रैली में शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया कि खूंटी में आयोजित परिवर्तन रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. मौके पर मुरहू मंडल के अध्यक्ष विजय गंझू, मदन गोप, कलिंदर महतो, अर्जुन पाहन, बालगोविंद महतो सहित अन्य उपस्थित थे. रनिया में चला जनसंपर्क अभियान : रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 23 सितंबर को खूंटी में और 24 सितंबर को तोरपा में आयोजित होनेवाली परिवर्तन यात्रा रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों को परिवर्तन यात्रा में शामिल होने की अपील की. रनिया के सौदे, तांबा, बनई, जयपुर, खटंगा, लोहागढ़ सहित दर्जनों गांव में जाकर लोगों को वर्तमान सरकार हेमंत सोरेन को उखाड़ फेंकने तथा जनता के साथ वादाखिलाफी को लेकर परिवर्तन यात्रा में शामिल होने की अपील की गयी. भाजपा के जिला महामंत्री निखिल कंडुलना ने बताया कि रैली में तोरपा विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में महिला-पुरुष के जुटने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version