बाइक रैली निकाल नशे के खिलाफ किया जागरूक
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर रविवार को एनसीबी रांची जोन ने जमशेदपुर से खूंटी तक बाइक रैली निकाली.
प्रतिनिधि, खूंटी अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर रविवार को एनसीबी रांची जोन ने जमशेदपुर से खूंटी तक बाइक रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में बाइक राइडरों ने हिस्सा लिया. जमशेदपुर के जुबली पार्क से होकर बाइक रैली, रांची होते हुए खूंटी आकर समाप्त हुई. खूंटी में सीआरपीएफ-94 बटालियन कैंप परिसर में सीआरपीएफ कमांडेंट विनोद कुमार ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमें नशापान के खिलाफ जागरूक रहना चाहिए. खूंटी का क्षेत्र भी नशापान का शिकार है. यहां से भी मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है. बाइक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास काफी अच्छा है. कहा कि इस तरह के आयोजनों में सीआरपीएफ के जवान भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद उन्होंने सभी लोगों को नशा नहीं करने को लेकर शपथ दिलायी. एनसीबी के सहायक निदेशक राणा प्रताप यादव और अधीक्षक एस शारिक उमर ने नशे के विरूद्ध अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इससे पहले बाइक रैली का खूंटी नेताजी चौक पर अधिवक्ता केदार महतो की अगुवाई में स्वागत किया गया. जिसमें बच्चों ने राइडर्स को गुलाब फूल दिया. बाइक रैली में रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल क्लब जमशेदपुर और रांची राइडर्स राइडर्स ने हिस्सा लिया. मौके पर सीआरपीएफ-94 बटालियन के एसी प्रशांत कुमार जैना, असिस्टेंट कमांडेंट सुधांशु कुमार, एसएम संजीव कुमार, केनरा बैंक एचएसबीसी लाइफ के आनंद कुमार, बिजनेस हेड कुमार रवि सौरव, मार्केटिंग मैनेजर सचिन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है