आदिवासी जमीन बचाओ अभियान के तहत निकली रैली

संयुक्त पड़हा महासभा और समस्त आदिवासी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आदिवासी जमीन बचाओ अभियान के तहत रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:33 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : संयुक्त पड़हा महासभा और समस्त आदिवासी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आदिवासी जमीन बचाओ अभियान के तहत रैली निकाली गयी. स्थानीय पतरा मैदान से रैली निकालकर सभी समाहरणालय के समक्ष पहुंचे और समाहरणालय के गेट पर प्रदर्शन किया. आदिवासियों के धार्मिक, सामाजिक व रैयती जमीन की लूट रोकने, जमीन लूट की सीबीआइ से जांच करने सहित अन्य मांग रखी गयी. रैली में पड़हा राजा सोमा मुंडा ने कहा कि आदिवासियों की जमीन की लूट हो रही है. उन पर अत्याचार किये जा रहे हैं. पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने कहा कि आदिवासियों की जमीन लूट पर मौजूदा सरकार मौन है. जमीन बचाने के लिए आदिवासी सामाजिक और धार्मिक संगठन गोलबंद हो रहे हैं. सरकार अगर उचित कदम नहीं उठाती है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. रैली को अमृता मुंडा, बलकू उरांव, दुर्गावती ओड़ेया सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर फ्रैंकलीन धान, पौलुस हेरेंज, महावीर लोहरा, सनिका मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version