भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली

जगन्नाथ मंदिर कोटेन्गसेरा, तोरपा में रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:39 PM

प्रतिनिधि, तोरपा जगन्नाथ मंदिर कोटेन्गसेरा, तोरपा में रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी. जय जगन्नाथ के उदघोष के बीच भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ पर सवार कर श्रद्धालुओं ने रथ को खींच कर मौसीबाड़ी तक ले गये. यात्रा के दौरान रथ का रस्सी छूने व रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही. शाम पांच बजे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रह को रथारुढ़ किया गया. इसके बाद रथयात्रा निकाली गयी. प्रशांत राय रथ के आगे झाड़ू लगाते चल रहे थे. मंदिर परिसर से रथयात्रा शुरू होकर, खासुआ टोली, कर्रा मोड़, मेन रोड होते हुए हिल चौक तक गयी. रथयात्रा पुनः उसी मार्ग से वापस लौटकर मौसीबाड़ी पहुंची. इसके पूर्व सुबह मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा की गयी. भोग आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन भी किया गया. सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे. कीर्तन करती चली भक्तों की टोली : रथयात्रा के आगे-आगे भक्तों की टोली हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे की धुन पर नाचते-झूमते चल रहे थे. मृदंग की थाप पर भक्तों के साथ रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु भी झूम रहे थे. रथयात्रा के दौरान बारिश में भी रथ के के पहिये नहीं रुके. जैसे ही रथयात्रा निकली, थोड़ी दूर जाने के बाद ही बारिश शुरू हो गयी. परंतु भक्तों का जोश बारिश में भी कम नहीं हुआ. बारिश की बूंदों के बीच भक्त जय जगन्नाथ का उदघोष कर झूम रहे थे. रथयात्रा में शामिल हुए विधायक : विधायक कोचे मुंडा भी रथयात्रा में शामिल हुए. उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा की व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. रथयात्रा में संतोष जायसवाल, मंगल नीलय दास, वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, मनोज यादव, नीलांबर यादव, अनुप, वीरेंद्र ओहदार, रामधन प्रभु, सेन प्रभु आदि शामिल थे. बड़ाइक टोली में पूजा : बड़ाइक टोली में भी भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा की गयी. जगन्नाथ मंदिर का निर्माण होने के कारण विजय बड़ाइक के आवास पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रह की पूजा की गयी. पूजा के पश्चात खीर प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version