एनडीए प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को समर्थन देगा रौतिया समाज
अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद ने खूंटी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है.
तोरपा. अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद ने खूंटी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. यह जानकारी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालदेव सिंह ने गुरुवार को तोरपा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि खूंटी से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही सावित्री देवी रौतिया समाज के नाम पर वोट मांग रही है, जो पूरी तरह गलत है. परिषद की पिछले दिनों गुमला में प्रदेश समिति, जिला समिति, क्षेत्रीय समिति और प्रखंड समिति की हुई संयुक्त बैठक में रौतिया समाज द्वारा भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के बेहतर कामकाज को देखते हुए उनका समर्थन देने का निर्णय लिया है. कहा कि परिषद की बैठक में लिये गये निर्णय के खिलाफ काम करने के कारण समाज के महासचिव सुरेन्द्र सिंह व संरक्षक बिरसू सिंह को सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है. मौके पर खूंटी जिलाध्यक्ष जय कुमार सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह बड़ाइक, सचिव उमेश सिंह, युवा अध्यक्ष रोहित सिंह, केंद्रीय सदस्य फागुनाथ सिंह, रनिया प्रखंड अध्यक्ष शिव अवतार सिंह, प्रखंड युवा अध्यक्ष गुड्डू भूषण सिंह, उपाध्यक्ष नकुल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है