दिऊड़ी मंदिर में चिह्नित दुकानदारों को ही दुकानें मिलेंगी : एसडीओ
दिऊड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रखंड सभाकक्ष में मंदिर ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष सह बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर की बैठक
तमाड़.
दिऊड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रखंड सभाकक्ष में मंदिर ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष सह बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से मंदिर का सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गयी. इसमें मैरेज हॉल, वीआइपी हॉल, गार्डन, मार्केट कांप्लेक्स आदि शामिल है. बैठक में दिऊड़ी मंदिर के दुकानदारों और पुजारियों को शामिल होना था. आश्चर्य की बात रही कि बैठक में एक भी दुकानदार शामिल नहीं हुए. अनुमंडल पदाधिकारी दिऊड़ी मंदिर पहुंच गये. दुकानदारों की दुकान में बारी-बारी से जाकर मंदिर परिसर में होने वाले सौंदर्यीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि स्वीकृत है. मंदिर की भव्यता और नाम को बरकरार रखने के लिए सभी दुकानदारों को आगे आने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि नयी दुकानें बन जाने के बाद, पूर्व से चिह्नित दुकानदारों को ही दुकानें आवंटित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है