चौकीदार बनने के लिए दौड़े अभ्यर्थी

चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बुधवार को बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में दौड़ का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:12 PM

बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में 450 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

भर्ती प्रक्रिया की करायी गयी वीडियोग्राफी

डीसी ने सभी निर्धारित निर्देशों का सख्ती से पालन करने का दिया आदेश

खूंटी. चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बुधवार को बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में दौड़ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 450 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अभ्यर्थियों ने दौड़ पूरा किया. अभ्यर्थियों के बीच अलग-अलग समूह में दौड़ का आयोजन किया गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.

वहीं, उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दौड़ प्रक्रिया का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि दौड़ पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित किया गया. इसमें सभी निर्धारित निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया. दौड़ प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दौड़ लगाया. आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. दौड़ के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version