16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने गुफू गांव का किया दौरा

आम बागवानी तथा समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के काम को देखा

प्रतिनिधि, तोरपा आइकिया संस्था के दो दर्जन प्रतिनिधि गुरुवार को तोरपा प्रखंड के गुफू गांव पहुंचे. उन्होंने गुफु गांव में आम बागवानी को देखा. गांव में समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के तहत किये गये कार्यों का भी अवलोकन किया. ग्रामीणों के साथ बैठक गांव की वर्तमान व पूर्व की स्थिति की जानकारी ली. गांव की एतवारी देवी, आरती देवी, अंजलि देवी आदि ने बताया कि गांव की ज्यादातर भूमि बंजर थी. गांव में सिचाई का कोई साधन नहीं था. रोजगार के लिए ग्रामीण पलायन करते थे. 2011 में प्रदान के सहयोग से गांव की ढलानवाली भूमि पर जल संरक्षण का कार्य किया गया. आम बागवानी की गयी. बागवानी के बीच सब्जी आदि की खेती शुरू की गयी. गांव में डोभा व तालाब भी बनाये गये. सोलर आधारित सिंचाई सिस्टम लगाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव के लोग रोजगार के लिए बाहर नहीं जाते हैं. शहर के व्यापारी गांव आकर आम खरीदकर ले जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी आमदनी बढ़ने से उनका जीवन स्तर में सुधार आया है. टीम ने महिलाओं द्वारा संचालित एफपीओ की जानकारी ली. स्वागत के दौरान विदेशी मेहमान स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर मांदर की थाप पर खूब झूमे. महिलाओं के काम को सराहा : गुफू गांव का दौरा आइकिया संस्था के प्रतिनिधि भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, स्वीडेन, ईरान, साइबेरिया, न्यूजीलैंड, स्पेन, डच, इटली, टर्की, कनाडा आदि के लोग आये. उन्होंने गांव की महिलाओं के किये कार्यों की सराहना की. टीम के सदस्यों ने दो जुलाई को मुरहू प्रखंड का दौरा कर सिनी टाटा ट्रस्ट व एनबीजेके के साथ गांव में किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें