लोगों की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान : डीआइजी

जिला पुलिस ने बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:32 PM
an image

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आये 26 मामले

खूंटी. जिला पुलिस ने बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया. डीआइजी (एसआइबी) चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की शिकायत और समस्याओं को सुना गया. कार्यक्रम में अलग-अलग थाना ने स्टॉल लगाये थे. कुल 26 मामले सामने आये. डीआइजी ने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों से रुबरु होकर समस्याओं की जानकारी प्राप्त करना, पुलिस और आम जनता के बीच विश्वसनीयता को बढ़ाना है. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है.

इस अवसर पर एसपी अमन कुमार ने महिला सुरक्षा संबंधी कानून, पीड़ितों को मुआवजा, नये आपराधिक कानून के तहत जीरो एफआइआर व ऑनलाइन एफआइआर प्रणाली, डायल 112 व 1930 (साइबर फ्रॉड) सहित अफीम की खेती को लेकर जागरूक किया. मौके पर अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरूण रजक सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version