प्रतिनिधि, खूंटी लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बिरसा कॉलेज परिसर में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मतगणना को लेकर की जानेवाली तैयारियों के संबंध में विमर्श किया गया. पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी. उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के दिन चार जून को सुबह छह बजे समाहरणालय स्थित पोस्टल बैलेट वज्रगृह और सात बजे बिरसा कॉलेज स्थित वज्रगृह को खोला जायेगा. बैठक में मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना एजेंट व मतगणनाकर्मियों के लिए प्रवेश द्वार, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, मतगणना कर्मियों के लिए पहचान पत्र सहित अन्य विषय पर विमर्श किया गया. उपायुक्त ने मतगणना कक्ष के भीतर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल आदि को ले जाने पर प्रतिबंध लगाने और विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक के बाद उपायुक्त ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने मतगणना कक्ष व मतगणना केंद्र परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उपायुक्त ने मतगणना कक्ष और मतगणना केंद्र परिसर की सारी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने को कहा. मौके पर एसपी अमन कुमार, एसी परमेश्वर मुंडा, डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है