समाज को नशा मुक्त करना सबका दायित्व

मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 9:40 PM

तोरपा. राज्य सरकार द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को तोरपा में विशेष अभियान चलाया गया. गुटखा, सिगरेट और तंबाकू की बिक्री करने वाले दुकानदारों को मादक पदार्थ की बिक्री नहीं करने के लिए जागरूक किया गया. नियम विरुद्ध तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गयी. वे तंबाकू से होनेवाले नुकसान को लेकर दुकान में चेतावनी संबंधी बोर्ड लगाने को कहा गया. अभियान के तहत आठ दुकानदारों से 2900 रुपये जुर्माना वसूला गया. बीडीओ कुमुद कुमार झा ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर करना हम सबकी की जिम्मेवारी है. बीडीओ ने कहा कि समाज को नशा मुक्त करना हम सबका दायित्व है. मादक पदार्थों को लेकर कानूनी पहलुओं के बारे में थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने कहा कि नशीले पदार्थ की अवैध खेती और खरीद बिक्री को रोकने के लिए कड़े कानून बनाये गये हैं. दोषी पाये जाने पर 20 साल तक की सजा और दो लाख रुपये तक का जुर्माना के प्रावधान की जानकारी दी. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिदेन मुंडू ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से न सिर्फ परिवार और समाज बर्बाद होता है, बल्कि इससे लोगों की मौत तक हो जाती है. मौके पर रेफरल अस्पताल के विजय शेखर, सरवर इकबाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version