Road Accident In Khunti: झारखंड के खूंटी में बस-कार की टक्कर, सड़क हादसे में 26 लोग घायल

Road Accident In Khunti: झारखंड के खूंटी जिले में बस और कार की टक्कर में 26 लोग घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की खबर सुनकर डीसी लोकेश मिश्रा सदर अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | January 5, 2025 3:51 PM

Road Accident In Khunti: तोरपा (खूंटी), सतीश कुमार शर्मा-खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर मोड़ के पास तोरपा-खूंटी मार्ग पर रविवार की सुबह बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें 26 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को तोरपा रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद सदर अस्पताल (खूंटी) रेफर कर दिया गया है. बस के अनियंत्रित होकर पलटने से कई यात्री घायल हो गए, जबकि एक यात्री का हाथ कट गया है. कार सवार भी सड़क हादसे में घायल हुए हैं. ये घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घटी. डीसी लोकेश मिश्रा घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सिविल सर्जन और अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया.

कार सवार रांची से जा रहे थे मनोहरपुर


फिजा एंड फिजा नामक यात्री बस रनिया से रांची जा रही थी. चंद्रपुर मोड़ के पास बस विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा कर पलट गयी. घटना में कार सवार रूपक रॉय (30 वर्ष), अकबर अंसारी(23 वर्ष), साहिल अंसारी (16 वर्ष), शाहबाज अंसारी (19 वर्ष), शेखराजू (40 वर्ष) घायल हो गये. कार सवार रांची से मनोहरपुर जा रहे थे.

बस यात्रियों में ये हुए घायल


बस सवार घायलों में राहिल भेंगरा और अनिमा भेंगरा( कमड़ा), राहिल एंजेला टूटी (रनिया), नीमूंति टोपनो (शांति नगर, तोरपा), सुनीता बारला (खुदीवीर), साहिन खातून (तपकरा), अकबर अंसारी (जैना मोड़), संतोषी टोपनो (गुटुहातू), संगीता गुड़िया (जयपुर), विनय आईंद, शांति सोय (जयपुर), नियरजन बरजो (रनिया), शिवानी हेमरोम,( गटुहातू), छोटन आईंद (उयूर गुड़िया), कोनुएंट गुड़िया (तपकरा), दीपक कुमार, कृष्णा महतो, दिव्यांशु दास, जोटो दास, सुनीता बारला और राधिका देवी शामिल हैं.

शबनम तोपनो रिम्स रेफर


बस पर सवार तोरपा के अम्मा बनइटोली निवासी शबनम तोपनो (44 वर्ष) का हाथ कट गया. कटा हाथ बस में ही रह गया. वह अपनी बेटी अलिसा तोपनो का इलाज कराने रांची जा रही थी. शबनम को रिम्स रेफर किया गया है. अलिसा को भी चोट आयी है. तोरपा के कमड़ा निवासी पारा शिक्षक परीक्षा देने जा रही थी, वह भी इस घटना में घायल हो गयी है.

विधायक ने घायलों को अस्पताल भिजवाया


सूचना मिलते ही तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और खूंटी और तोरपा से एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. बाद में खुद रेफरल अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. घटना की सूचना पाकर उपप्रमुख संतोष कर, नरेश कर, रुबेन तोपनो, नितीश भेंगरा आदि भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घायलों की मदद की.

ये भी पढ़ें: Giridih News: आठ मवेशी लदा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, सात घायल

Next Article

Exit mobile version