Road Accident in Khunti : तोरपा थाना क्षेत्र के चकला मोड़ के पास गुरुवार को एक कन्टेनर ने स्कूल वैन को धक्का मार दिया. इससे वैन पर सवार सात बच्चे घायल हो गये. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया है. इस दुर्घटना में स्कूल वैन चालक रोहित आईंद भी घायल हो गया.
कैसे हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे वैन से घर लौट रहे थे. वापस लौटने के दौरान रास्ते में चकला मोड़ के पास विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे एक कन्टेनर ने वैन को टककर मार दी. टक्कर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दुर्घटना में वैन के परखच्चे उड़ गये. वैन में बैठे सभी बच्चे घायल हो गये. इस दौरान फ्रंट सीट में बैठे एक बच्चे को ज्यादा चोट आई है.
गंभीर रूप से घायल बच्चे रिम्स रेफर
घायल बच्चों में बीपुल तोपनो (चार ), अंशु श्रेया (चार ), आशमा होरो (नौ ) प्राची कुमारी (14), आराध्या सुरीन (12), सार्थक जायसवाल (11) तथा समर्थ जायसवाल (10) शामिल हैं. सभी बच्चे कथरीन स्कूल बिचना के विद्यार्थी हैं. सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. गंभीर रूप से घायल विपुल व अंशु को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. समर्थ व सार्थक को भी अभिभावकों द्वारा इलाज के लिए खूंटी ले जाया गया. उनके सिर में चोट लगी है.
डीईओ ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुँचाया
जिस समय दुर्घटना हुई वहां से जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी गुजर रही थी. वह तोरपा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर खूंटी लौट रही थी. दुर्घटना देखकर वो गाड़ी से उतरी तथा संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वह बच्चों का इलाज होने तक अस्पताल में ही जमी रही. बीपीओ नरेंद्र कुमार भी उनके साथ अस्पताल में थे.
अस्पताल में मची अफरा तफरी
घायल बच्चों के अस्पताल पहुंचते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग व परिजन अस्पताल पहुंच गये. रोने चीखने की आवाज सुनाई देने लगी. अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर सीओ पूजा बिन्हा, थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया आदि अस्पताल पहुंचे तथा घायल बच्चों का हाल चाल जाना .
Also Read : Road Accident in Jamtara : पुलिस सब इंस्पेक्टर को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत