मादक पदार्थों की खेती करने पर होगी जेल : एसपी
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने तमाड़ थाना क्षेत्र के आराहंगा, बेलबेड्डा, मुकरूमडीह, पियाकूली गांव में मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर व ग्रामीणों के साथ बैठक की.
नक्सल प्रभावित आराहंगा में ग्रामीण एसपी ने जन जागरूकता अभियान चलाया
प्रतिनिधि, तमाड़ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने तमाड़ थाना क्षेत्र के आराहंगा, बेलबेड्डा, मुकरूमडीह, पियाकूली गांव में मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर व ग्रामीणों के साथ बैठक की. अफीम, पोस्ता, गांजा आदि मादक पदार्थों की खेती नहीं करने, उससे होने वाले नुकसान और कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी. डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास, बाल मजदूरी, बाल व्यापार, उग्रवादी और नक्सली संगठन में शामिल नहीं होने की अपील की. साथ ही समाज से भटक कर उग्रवादी संगठन में शामिल हुए व्यक्तियों को मुख्य धारा में लौटने के लिए आह्वान किया. पुलिस से मदद पाने के लिए डायल 100, 112 साइबर ठगी का शिकार होने पर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया. बैठक में पुलिस व जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करने के लिए आमजन से सुझाव लिया गया. उनकी समस्या से अवगत होते हुए समाधान का प्रयास किया गया.
साथ ही आगामी 18 दिसंबर को होने वाले जन जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गयी. उसमें अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया. अंत में सभी पदाधिकारी ने अपना-अपना मोबाइल नंबर आम जनों को दिया. बैठक में बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश, पुलिस निरीक्षक तमाड़ अंचल हंसे उरांव, थाना प्रभारी रोशन कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है