प्रतिनिधि, तमाड़
झटगांव में मंगलवार को ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया. ग्रामीण एसपी हाथ में डंडा लेकर अफीम की फसल को नष्ट करने खेत में उतर गये. साथ में बुंडू डीएसपी और तमाड़ थानेदार डंडा लेकर अफीम के पौधे तोड़ते हुए जवानों का हौसला बढ़ाया. कई जगहों पर अफीम के पौधे लहलहा रहे हैं. देखकर यही लगता है कि पुलिस प्रशासन की अपील बेअसर साबित हुई. कुछ किसान अफीम की फसल में चीरा लगा रहे हैं. पटवन कर फसल तैयार भी कर चुके हैं. बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गयी और तैयार हो गयी है. पुलिस अफीम को तोड़ कर पूरी तरह नष्ट नहीं कर पायेगी. क्योंकि खेती कई एकड़ में की गयी है, जो पुलिस की पहुंच से दूर है. अब तैयार अफीम को बाजार तक पहुंचने में रोकना बड़ी चुनौती होगी.लगातार चलेगा अभियान : ग्रामीण एसपी ने कहा कि तमाड़ के झटगांव में अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. साथ ही खेती से जुड़े लोगों पर मामला दर्ज करते हुए जेल भी भेजा जा रहा है. यह अभियान लगातार चल रहा है और आगे भी चलेगा, जो लोग अफीम की खेती से जुड़े हैं उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है