12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान बिरसा मुंडा की धरती को नमन : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्वागत भाषण दिया.

प्रतिनिधि, खूंटी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खूंटी में जनसभा की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा और यहां की धरती को नमन कर किया. उन्होंने कई आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. साथ ही खूंटी की जनता को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी. उनके अभिभाषण से पूर्व प्रत्याशी अर्जुन मुंडा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने स्वागत भाषण दिया. प्रगति करना चाहता है देश : अर्जुन मुंडा भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश में शांति का वातावरण है. देश प्रगति करना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के गरीब, युवा, महिला और किसान की प्रगति चाहते हैं. विपक्षी लोगों के बीच गलतफहमी, प्रलोभन फैलाकर और घोटाले से अर्जित धन से चुनाव जीतना चाहती है. दूसरी तरफ भाजपा देश बचाना चाहती है. देश की प्रगति में हमारी प्रगति है. प्रधानमंत्री आपके पीछे आपके लिये खड़े हैं. बिरसा मुंडा की धरती से प्रधानमंत्री ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री एक-एक व्यक्ति की चिंता करते हैं. इंडी गठबंधन खुद के भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए चुनाव में विजयी होना चाह रही है. झारखंड में मंत्री के पीए के पास से इतना कैश मिल रहा है कि मशीन भी गिनते-गिनते हांफ जा रही है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में जिला ज्ञान आधारित खूंटी होगी. नॉलेज सिटी व रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय काम बंद हो गया है. सभी जगह विकास कार्य बाधित है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि संविधान बदल दिया जायेगा. संविधान तो उन्होंने ही बदला है. इमरजेंसी लगाया, काला कानून लागू किया. बच्चा-बच्चा मोदी का दीवाना : सुदेश महतो आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस मना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड वासियों को गौरवान्वित किया. उनके गांव उलिहातू आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा के मान को बढ़ाया. कहा कि आज बच्चा-बच्चा मोदी का दीवाना है. यह चुनाव देश के नेता चुनने का चुनाव है. खूंटी का सौभाग्य है कि यहां की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट में उक जनजाति को नेतृत्व करने का मौका दिया. संविधान बदलना झूठी बात : कड़िया मुंडा पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो संविधान बदल देंगे. यह सब झूठी बात है. संविधान से देश चलता है. सीएनटी कानून बदलने की बात की जा रही है. इस प्रकार के कई उल्टी-पुल्टी बातों का प्रचार किया जा रहा है. विपक्ष की बौखलाहट बढ़ गयी है. वे कुछ भी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. एक कमल खूंटी से खिलाना है : नीलकंठ खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए दिल्ली एक कमल का फूल भेजेंगे. कमल छाप में वोट देकर अर्जुन मुंडा को दिल्ली भेजने के लिए हम सभी संकल्पित हैं. देश को नयी दिशा देने वाला है चुनाव : कोचे मुंडा तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि यह चुनाव देश को नयी दिशा देनेवाला चुनाव है. यह चुनाव रामराज्य लानेवाला चुनाव है. कार्यकर्ता किसी प्रकार की चूक नहीं करें. जनता से भाजपा को वोट अपील करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें