डीसी ने बालू घाट का किया शुभारंभ
प्रतिनिधि, खूंटी
बालू की वैध उपलब्धता सुनिश्चित करने और अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने झारखंड राज्य खनिज विकास निगम अंतर्गत संचालित मुरहू प्रखंड स्थित पांडू बालू घाट का शुक्रवार को शुभारंभ किया. उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि बालू वैध रूप से लोगों को मिले इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि यह कदम जिले में निर्माण कार्यों को सुगम बनाने और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में सहायक होगा. उन्होंने लोगों से अधिकृत घाटों से ही बालू खरीदने की अपील की. उल्लेखनीय है कि खूंटी जिला में झारखंड राज्य खनिज विकास निगम से संचालित डोड़मा व पांडू बालू स्टॉक यार्ड से बालू खरीदी जा सकती है. इसके लिए वेबसाइट jsmdc-sand.jharkhand.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिले में छह निजी स्टॉक यार्ड भी क्रियाशील हैं. इनमें सोदे रानिया, बकसपुर जरियागढ़, ऐरमेरे तोरपा, सर्गेया अड़की, मेरोमबीर रनिया व तपकारा शामिल है. पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने के पश्चात जल्द ही रनिया के सोदे बालू घाट से भी आमजनों को बालू उपलब्ध हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है