बुंडू की छात्रा का जेएससीए अंडर-15 स्टेट क्रिकेट टीम में चयन
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू की कक्षा नौ की छात्रा सपना कुमारी का चयन जेएससीए अंडर-15 स्टेट क्रिकेट टीम में हुआ.
बुंडू.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बुंडू की कक्षा नौ की छात्रा सपना कुमारी का चयन जेएससीए अंडर-15 स्टेट क्रिकेट टीम में हुआ. बीसीसीआई की ओर से आयोजित क्रिकेट सेलेक्शन कैंप रायपुर और ग्वालियर में आयोजित है. सपना झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. स्टेट क्रिकेट मैच खेलने के लिए जेएससीए टीम के साथ रायपुर रवाना हो गयी. सपना इससे पहले भी बीसीसीआई अंडर-15 के खूंटी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम में खेल चुकी है. इसी माह लोहरदगा में आयोजित स्टेट लेवल क्रिकेट सेलेक्शन कैंप में सपना के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उसका चयन स्टेट क्रिकेट टीम में हुआ है. सपना के पिता जीतमोहन उरांव और माता बेबी देवी गांव बड़कोलमा, एदेलहातु, बुंडू के रहने वाले हैं. पिता दिव्यांग हैं. गांव में मजदूरी करते हैं. प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी ने कहा कि सपना ने प्रदेश का नाम रोशन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है