सारा अली खान को लगी भूख तो अचानक पहुंच गयी झारखंड के ढाबे में, फैंस की लगी भीड़

Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री खूंटी जाने के दौरान अचानक एक ढाबा में गयी और वहां जाकर भोजन की. इस दौरान उनसे मुलाकात करने के लिए फैंस की भीड़ लग गयी.

By Sameer Oraon | February 1, 2025 3:37 PM

खूंटी : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अचानक खूंटी के ढाबा में एक लंच की. साथ ही अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खींचवाई. घटना शुक्रवार शाम की है. हालांकि जब वह होटल में पहुंची तो किसी को ये यकीन ही नहीं हुआ कि वह स्काईफोर्स की अभिनेत्री सारा अली खां है. लेकिन जब लोगों ने उन्हें नोटिस तो वहां पर फैंस की भीड़ जमा हो गयी.

भूख लगी तो सीधा चली गयी ढाबा

जानकारी के अनुसार सारा अली खान सड़क मार्ग से होते हुए राउरकेला जा रही थी. जहां उनकी किसी फिल्म को लेकर शूटिंग चल रही है. इस दौरान रांची खूंटी मार्ग पर जब उन्हें भूख लगी तो वह गाड़ी रोककर सीधा एक ढाबे में चली गयी. उनके साथ उनका बॉडीगार्ड भी था. हालांकि जब वह होटल पहुंची तो किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया कि वहां पर पहुंची अभिनेत्री कोई आम युवती नहीं बल्कि सारा अली खान है.

झारखंड से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सारा अली खान ने दिया फ्रूट सालद और कॉफी का ऑडर

ढाबा के संचालन ने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने सबसे पहले होटल के वेटर से खाना गर्म करके लाने को कहा. इसके अलावा अपने साथ वे मक्के की रोटी और साग भी लेकर आयी थी उसे भी गर्म करने को कहा. साथ ही फ्रूट सलाद, पानी और कॉफी का भी ऑर्डर दिया. इस दौरान जब होटल में मौजूद लोगों ने उन्हें ध्यान से देखा तो लोगों को ये ऐहसास हुआ कि ये बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सारा अली खान है. बस फिर क्या था फैंस की वहां पर भीड़ लग गयी. सभी उनके साथ एक तस्वीरें लेना चाह रहे थे.

सारा अली खान ने फैंस को नहीं किया निराश

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हर किसी से मुलाकात कर सेल्फी ली. बताया जाता है कि स्काईफोर्स की इस अभिनेत्री ने ढाबे में तकरीबन एक घंटे समय बीताया और फिर अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल गयी. होटल संचालक ने यह भी कहा है कि वह यहां पर दोबारा आने की बात भी कही है.

Also Read: स्थापना दिवस समारोह के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेगा JMM, पार्टी ने कार्यक्रम को लेकर की है ऐसी तैयारी

Next Article

Exit mobile version