सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता देख भड़के विधायक

खूंटी-कोलेबिरा मार्ग का सुदृढीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता देखकर विधायक सुदीप गुड़िया भड़क गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 5:25 PM

विभाग के कार्यपालक अभियंता से की शिकायत

प्रतिनिधि, तोरपाखूंटी-कोलेबिरा मार्ग का सुदृढीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता देखकर विधायक सुदीप गुड़िया भड़क गये. रविवार को विधायक सड़क दुर्घटना की खबर सुन डोड़मा की ओर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे बन गये हैं, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. सड़क बनने के साथ टूटती जा रही है. कई जगहों पर सड़क उखड़ गयी है, जिस पर वाहन चलाना जोखिम भरा है. सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. यह देख विधायक ने तत्काल विभाग के कार्यपालक अभियंता से इसकी शिकायत की. उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखने को कहा. उन्होंने सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ियों को ठीक करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस सड़क की जांच के लिए विभाग को लिखेंगे.

गड़बड़ी बर्दास्त नहीं :

विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि काम में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. काम में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में योजना चल रही है उस क्षेत्र के लोग काम पर नजर रखें. गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तुरंत सूचना दें. योजनाओं में जनता की गाढ़ी कमाई लगी रहती है इसका दुरुपयोग ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version