जम्हार और जलटंडा बाजार को किया जायेगा विकसित : मंत्री

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को कर्रा प्रखंड अंतर्गत जलटंडा का प्रसिद्ध जलटंडा पशु बाजार का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:06 PM

कृषि मंत्री ने जलटंडा पशु बाजार का किया निरीक्षण

स्थानीय व्यपारियों को पंजीकृत करने का दिया निर्देश

प्रतिनिधि, खूंटी

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को कर्रा प्रखंड अंतर्गत जलटंडा का प्रसिद्ध जलटंडा पशु बाजार का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने बाजार की व्यवस्थाओं, स्थानीय विक्रेताओं की समस्याओं और बाजार के विकास के लिए आवश्यक सुधार कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यापारियों और ग्रामीणों से बातचीत की. समस्याओं को गंभीरता से सुनी. इस अवसर पर स्थानीय किसानों ने कई प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा. किसानों ने कर्रा में कोल्ड चेन स्टोरेज बनाने की मांग की. मंत्री ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने जलटंडा पशु बाजार के अलावा जम्हार बाजार को भी विकसित करने का भरोसा दिया. कहा कि बाजारों की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठायेगी.

उन्होंने पशु व्यापारियों को सहूलियत देने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. स्थानीय व्यपारियों को पंजीकृत करने का निर्देश दिया. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय व व्यापार को बढ़ाया जा सके. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा, बीडीओ स्मिता नगेशिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version