बुंडू. प्रसिद्ध टुसू मेला बुधवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हाराडीह-बूढ़ाडीह स्थित महामाया मंदिर परिसर में लगा. टुसू चौड़ल दल के साथ ढोल-नगाड़े और टुसू संगीत से नृत्य करते हुए ग्रामीणों की टीम मेला में प्रदर्शन किया. बच्चों से बुजुर्ग तक नया-नया कपड़ा पहनकर मेला देखने पहुंचे थे. महिलाएं भी उत्साहित होकर टुसू मेला में खरीदारी की. मकर संक्रांति के दिन से ही टुसू मेला का प्रत्येक घरों में उत्साह देखा गया. स्वादिष्ट व्यंजन, गुड़, पीठा, रोटी और अन्य पकवान खाकर आनंद लिये. वहीं, दो दिन से लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु महामाया मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी. मेला आयोजन समिति की ओर से टुसू चौड़ल दल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख रामकुमार बिंदिया, मानकी देवी सिंह मुंडा, पूर्व प्रिंसिपल लोहार महतो, योगेश्वर महतो, विशेश्वर महतो, आदित्य मुंडा, रामनाथ माझी, बंसी महतो, बान सिंह महतो, जय सिंह महतो, राजेश्वर महतो, प्रज्ञा सत्कर्मकार, पंडित अनिरुद्ध चक्रवर्ती, देवेंद्र महतो, सदानंद दास, संभल राम महतो, दसई कर्मकार, वृंदावन महतो, वीरेंद्र महतो, त्रिलोचन मुंडा, रामनाथ माझी, गुलाम महतो, अनूप महतो आदि मंच में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है