12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा की विशेष समिति ने किया खूंटी का दौरा

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

प्रतिनिधि, खूंटी : झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) एकदिवसीय दौरे पर रविवार को खूंटी पहुंची. खूंटी परिसदन भवन में समिति के सभापति मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभापति ने विभागों से संचालित कार्यों व योजनाओं की गहन समीक्षा की. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से हर घर नल जल योजना के तहत हाउसहोल्ड कनेक्शन व अन्य संचालित कार्यों की जानकारी ली. सभापति ने निर्धारित समय पर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के क्रम में जुडको द्वारा जगह-जगह पर सड़कों को क्षतिग्रस्त करने व पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत करने का निर्देश दिया. बारिश को देखते हुए जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करने को कहा. उन्होंने हर पंचायत में 10 चापाकल लगाने की योजना की जानकारी ली. जिसमें कार्यपालक अभियंता ने बताया कि योजना के तहत 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. बारिश के बाद शेष कार्य को भी पूरा कर लिया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी से रोपनी की स्थिति की जानकारी ली. सभापति ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बीज को शत-प्रतिशत किसानों तक वितरण करने का निर्देश दिया. श्री महतो ने कहा कि खूंटी जिले में इन दोनों ड्रैगन फ्रूट व स्ट्रॉबेरी की खेती भी बड़ी संख्या में होने की जानकारी दी. इसलिए कृषकों को अच्छे मुनाफेवाले सब्जी, फल व फूल की खेती के लिए प्रेरित करने को कहा. धान के अलावा किसान और किस-किस खेती में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इस पर विशेष जोर देने की बात कही. बैठक में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तालाब जीर्णोद्धार के संबंध में जानकारी ली. जिसमें भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 37 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है. श्री महतो ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें