प्रतिनिधि, तोरपा :
प्रखंड स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को संत जोसेफ हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया. महोत्सव का उदघाटन बीडीओ नवीन चंद्र झा, बीपीओ नरेंद्र कुमार, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया जॉन तोपनो ने दीप जलाकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बीडीओ ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. युवा आज खेल के क्षेत्र में भी अपना करियर बना रहे हैं. कहा कि खिलाड़ी ईमानदारी से अभ्यास करें तथा खेल के क्षेत्र में प्रखंड, जिला व राज्य का नाम रौशन करें.विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी :
खेल महोत्सव में ब्वॉयज हॉकी प्रतियोगिता में संत जोसेफ हाई स्कूल तोरपा विजेता तथा श्री हरि प्लस टू स्कूल तोरपा उपविजेता रहे. गर्ल्स हॉकी प्रतियोगिता में संत अन्ना हाई स्कूल तोरपा विजेता तथा निर्मला हाई स्कूल डोड़मा उपविजेता रहे. ब्वॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में संत जोसेफ हाई स्कूल तोरपा विजेता तथा श्री हरि प्लस टू स्कूल उपविजेता रहे. गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में श्री हरि प्लस टू स्कूल स्कूल विजेता तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय रायसेमला उपविजेता रहे. महोत्सव में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जिलास्तर पर आयोजित खेल महोत्सव में हिस्सा लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है