विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता क्लब के माध्यम से रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व पदयात्रा कर मतदाताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 6:47 PM

बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता क्लब के माध्यम से रमेश सिंह मुंडा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व पदयात्रा कर मतदाताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता क्लब का गठन कर छात्र-छात्राएं नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान करना जरूरी है, जागरूकता संबंधी स्लोगन, तख्ती लिखें तथा नारा लगाते हुए पदयात्रा करते हुए कुम्हारटोली, टांगरटोली, राधारानी मंदिर, अस्पताल टोली, काली मंदिर चौक, सुभाष चौक, महावीर मंदिर चौक, बिरसा चौक धुर्वा मोड़ में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित और शपथ दिलायी. नुक्कड़ नाटक के मंचन में पल्लवी कुमारी, अनामिका सेन, दिव्या कुमारी, संयोति कुमारी, सविता कुमारी, भूमिका कुमारी, प्रिया कुमारी, निभा ठाकुर, गायत्री कुमारी, ममता कुमारी, बबली कुमारी, संतोषी कुमारी, कार्तिक मुंडा, निशांत मुंडा, मनोज मुंडा, सूरज दास, मनोज मुंडा, विकृत मुंडा, रोशन माली, सुजीत महतो, अभिषेक कुमांरी, भीमा उरांव, शिव शंकर हजाम, जन्मेजय मुंडा, विवेक कुमार, निखिल कुमार, प्रदीप यादव, धनंजय मुंडा आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version