जिले में 67 मीट्रिक टन खराब चना की आपूर्ति, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
गरीबों के बीच वितरण करने के लिए जिले में खराब चना की आपूर्ति की गयी है. जिसकी गुणवत्ता खाने योग्य नहीं है. जिले में कुल 67 मीट्रिक टन खराब चना की आपूर्ति की गयी है.
खूंटी : गरीबों के बीच वितरण करने के लिए जिले में खराब चना की आपूर्ति की गयी है. जिसकी गुणवत्ता खाने योग्य नहीं है. जिले में कुल 67 मीट्रिक टन खराब चना की आपूर्ति की गयी है. जिसका जून माह में लाभुकों के बीच एक-एक किलोग्राम वितरण किया जाना था. चना में अधिक नमी, मिलावट और कचरा पाया गया है.
जिला प्रशासन ने चना को खाने योग्य नहीं माना है. शुक्रवार को चना का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जांच में भी चना खाने योग्य नहीं पाया गया है. अब जिले में दूसरा चना की आपूर्ति किये जाने की तैयारी है.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी रोहित सिन्हा ने कहा कि जांच के बाद खाने योग्य पाये जाने पर ही चना का लाभुकों के बीच वितरण किया जायेगा. खराब चना होने पर वापस भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चना का वितरण नहीं किया गया है. फिलहाल प्रखंडों में स्थित गोदामों में चना रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि अन्य अनाज ठीक हैं. जिसका लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है.
Post by : Pritish Sahay