आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से खूंटी क्लब में श्रीमद् भागवत कथा
प्रतिनिधि, खूंटीआर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से खूंटी क्लब में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रतिदिन सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं. स्वामी दिव्यानंद गिरि श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे हैं. बुधवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा भी कथा में शामिल हुए. उन्होंने महाराज से आशीर्वाद लिया और कथा सुनी. इस अवसर पर स्वामी दिव्यानंद गिरि ने कहा कि पूरे ब्रह्मांड में केवल वही सुखी है जो चित्र को न देखते हुए चित्रकार को भी देखता है. चित्र तो पसंद है, लेकिन चित्रकार कौन है उसके ऊपर दृष्टि नहीं जाती. ऐसे ही मनुष्य आदि प्राणियों को बनाने वाले पहाड़ पर्वत नदी प्रकृति को बनाने वाले जो भगवान हैं उसपर दृष्टि जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातन धर्मियों को गीता पढ़ने और उसे जीवन में उतारने की आवश्यकता है.
पूरे विश्व को सनातन धर्म प्रेम सद्भाव का मार्ग सीखा सकता है. आज पूरा विश्व भगवत गीता को वेद पुराण उपनिषद को अपना रहा है. कार्यक्रम में गायक नरेश ने भजन प्रस्तुत किये. वहीं, कथा स्थल में फूल होली खेली गयी. आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य, शिक्षक कल्याणी शहदेव, आशु शहदेव सहित अन्य शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है